बाबासाहेब के अपमान पर MP विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नीले गमछे लहराए
अमित शाह को बचाने के लिए लोकतंत्र को शर्मसार किया जा रहा है, भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी के साथ अभ्रद व्यवहार किया वो निंदनीय है एवं झूठी एफआईआर दर्ज करवाई: सचिन यादव
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नीले गमछे लहराए। दोनों ओर से शोर-शराबे और हंगामे के चलते स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी।
सत्र में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस विधायक आज सुबह संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे थे। वे तीन दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का विरोध जता रहे थे। नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है। संविधान निर्माता अंबेडकर जी के बारे में गलत शब्द कहे गए।
सिंघार ने आगे कहा कि मोदी और शाह ने अभी तक माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी और खड़गे जी जब इस बारे में बात कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की। उन पर झूठा केस लगाया। हमारी मांग है कि टिप्पणी के लिए शाह माफी मांगें और राहुल जी पर दर्ज झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि अमित शाह की बाबासाहेब पर अनर्गल टिप्पणी से पूरे देश में आक्रोश है। शाह को बचाने के लिए लोकतंत्र को शर्मसार किया जा रहा है। भाजपा के सांसदों ने राहुल जी के साथ अभ्रद व्यवहार किया वो निंदनीय है एवं झूठी एफआईआर दर्ज करवाई। राहुल गांधी दलित, आदिवासी, पिछड़ों एवं कमज़ोर लोगों की आवाज़ हैं और उसे दबाने के लिए एवं अमित शाह को बचाने के लिए यह पूरी क़वायद रची गई।
यह भी पढ़ें: इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का धरना तीसरे दिन भी जारी, 40 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे दो युवा
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों और आदिवासी छात्रावासों में सुरक्षा और संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धार के आदिवासी छात्रावास में दो छात्रों की मौत हुई थी। मामले में अधिकारी गलत जवाब दे रहे हैं। इस पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि धार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई हुई है। भूरिया ने उच्चस्तरीय समिति बनाकर छात्रावासों की जांच करने की मांग रखी। मंत्री शाह ने कहा कि हम जांच दल बनाकर झाबुआ जिले में जांच कर लेंगे। इस पर विधायक भूरिया ने कहा कि मुझे भी बतौर विधायक जांच दल में शामिल किया जाए। मंत्री शाह ने कहा कि आप विधायक हैं। आप भी स्थानीय विधायक के तौर पर जांच दल के साथ जा सकते हैं।