कांग्रेस नेता सूरज भानु सोलंकी का निधन, मध्य प्रदेश के धार से रहे थे सांसद
दिल का दौरा पड़ने से पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी का निधन, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जताया शोक

धार। धार जिले से कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी का निधन हो गया। रविवार को अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 4 अप्रैल 1960 में जन्मे सूरज भानु सोलंकी 61 साल के थे। उनकी गिनती धार जिले के बड़े आदिवासी नेताओं में होती थी। उनके पिता शिवभानु सिंह सोलंकी मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
पूर्व सांसद के निधन पर कांग्रेस औऱ उनके प्रशंसकों ने गहरा दुख जाहिर किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया है। उन्होंने लिखा है कि पूर्व सांसद सूरजभानु सोलंकी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
पूर्व सांसद सूरजभानु सोलंकी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 21, 2021
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
सोलंकी नौवीं लोकसभा के लिए सांसद निर्वाचित हुए थे। उन्होंने हरसूद से 2013 से विधायक का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सूरज भानु सोलंकी ने भोपाल के हमीदिया कालेज से कानून की पढ़ाई की थी। बीएसएसी करने के बाद उन्होंने एलएलबी और एलएलएम की डिग्री हासिल की थी।