MP में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अघोषित आपातकाल जैसे हालात, अस्पतालों के निजीकरण के विरुद्ध जीतू पटवारी ने खोला मोर्चा

जीतू पटवारी ने कहा कि यदि 23,535 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बजट को ईमानदारी और पारदर्शिता से खर्च किया जाए, तो मध्यप्रदेश के हर नागरिक का इलाज मुफ्त संभव है।

Publish: Dec 23, 2025, 06:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार शासकीय जिला अस्पतालों का निजीकरण कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अघोषित आपातकाल करार दिया है। पटवारी ने कहा कि यदि 23,535 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बजट को ईमानदारी और पारदर्शिता से खर्च किया जाए, तो मध्यप्रदेश के हर नागरिक का इलाज मुफ्त संभव है।

दरअसल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने धार और बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया। इसे लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के विज़न और अपने ही वचन पत्र की अधूरी गारंटियों पर चर्चा करने के बजाय सरकार जनता को गुमराह करने में लगी है।

यह भी पढ़ें:MP: हरदा से भोपाल जा रही बस नहर की पुलिया से टकराई, 22 यात्री घायल

पटवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से पूछा कि मध्य प्रदेश के नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में निजी भागीदारी क्यों की जा रही है? छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इंदौर के शासकीय अस्पताल में बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने जैसी अमानवीय घटनाएं क्यों हो रही हैं? ‘साइंस हाउस’ घोटाले में लाखों फर्जी जांच कर सरकारी धन की लूट कैसे की गई? मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी क्यों है?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य में दवा ज़हर बन रही हो, मासूम बच्चों को HIV विषाक्त खून चढ़ाया जा रहा हो, नवजातों को चूहे कुतर रहे हों और अस्पतालों के आईसीयू में आग लगती हो, वहां स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम वाले बाबा के झांसे में आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कुंडली दोष बताकर की लाखों की ठगी

पटवारी ने कहा कि मप्र में करीब 3 हजार पंचायतें ठेके पर चली गई हैं। सरपंच चुना जाता है एक संस्था आती है वो उससे कहती है कि हम आपको साल भर में 25 लाख रुपए दे देंगे, लेकिन पूरी पंचायत हम अपने हिसाब से चलाएंगे। कई जगह इसकी रिसर्च करेंगे तो वास्तविकता समझ आ जाएगी। अगर पंचायतें ठेके पर हैं ऐसे ही जिला अस्पताल ठेके पर जा रहे हैं। उसके बाद किसी दिन पता चला कि मंत्रालय ठेके पर चलने लग गए। एक दिन ऐसा न हो जाए कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बन जाएं और कह दें मुझे पीपीपी मॉडल पर ठेके पर ले लो।

पटवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कथन “देश नहीं बिकने दूँगा” का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए ज़िला अस्पतालों को भाजपा सरकार निजी उद्योगपतियों को सौंप रही है। यह कैसा अभिनंदन और कैसी नीति है? जीतू पटवारी ने कहा कि 4 जिला अस्पताल निजी संस्था को दे दिए। जैसे पर्ची से मुख्यमंत्री आए वैसे ऊपर से पर्ची आती है कि इनको चार हॉस्पिटल दे दो। और मुख्यमंत्री जी ने हॉस्पिटल दे दिए।

यह भी पढ़ें:MP: रतलाम में 15 लाख की MD ड्रग्स जब्त, पुलिस ने दो बाइक सवार तस्करों को भी किया गिरफ्तार