जबलपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे
खेत में काम करते वक्त अचानक बारिश शुरु होने पर दोनों किशोर पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। खेत में काम कर रहे युवक बारिश के होने पर पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरा बिजली गिरी और दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार जबलपुर के मझौली थाना अंतर्गत आने वाले जौली गांव में दो युवक मंगलवार को खेत में काम कर रहे थे। तभी तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक पेड़ के नीचे छिप गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवकों की पहचान आशीष और विपिन के तौर पर की गई है।
बारिश थमने के बाद आस पास के लोगों ने खेत में दोनों युवकों को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।