जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ, स्टेटहुड के लिए हम पूरी ताकत से लड़ेंगे: राहुल गांधी

जम्मू में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि PM खुद को नॉन बायोलॉजिकल कहते हैं, लेकिन मैं PM की तरह नॉन बायोलॉजिकल नहीं, आपके जैसा ही इंसान हूं, आपसे दिल का रिश्ता है।

Updated: Sep 25, 2024, 05:41 PM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को छह जिलों की 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चुनाव के बीच तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान भी जोरों पर है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को गांधी ने जम्मू और सोपोर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

राहुल गांधी ने जम्मू में कहा कि 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था, तो यहां के लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया हो। अगर विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया तो INDIA ब्लॉक संसद के अंदर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने अडानी-अंबानी जैसे लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, लेकिन… जम्मू-कश्मीर के किसानों, छोटे व्यापारियों, एजुकेशन लोन लेने वाले युवाओं या अस्पताल में इलाज करवा रहे गरीबों का एक रुपया भी माफ नहीं किया।।जब आप बैंक लोन लेकर पैसा वापस नहीं करते, तो आपको जेल में डाल दिया जाता है। वहीं अडानी-अंबानी को और कर्ज दे दिया जाता है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की हर इंडस्ट्री पर 'अडानी टैक्स' है। एयरपोर्ट पर अडानी टैक्स, पोर्ट पर अडानी टैक्स, सड़क पर अडानी टैक्स, अनाज पर अडानी टैक्स, सेना के हथियार पर अडानी टैक्स, कारतूस पर अडानी टैक्स है। ऐसा complicated GST बना दी गई है… क्यों ? extortion करने के लिए बनाई है ताकि आप गलती करो और ED वाले - IT वाले - CBI वाले आ जाएंगे। ये ही system चल रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'आपने अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट की कहानी सुनी होगी। अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के मालिक ने फाइनेंस मिनिस्टर के सामने खड़े होकर GST की कमियां बताईं। वे बताते हैं- GST एक बड़ी मुसीबत है... बन बेचने पर एक GST लगती है, बन-क्रीम साथ में बेचने पर दूसरी GST लगती है, बन और क्रीम अलग बेचने पर तीसरी GST लगती है। ऐसी मुश्किल GST लोगों का Extortion करने के लिए बनाई गई है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी - 'Make In India' की बात करते हैं, लेकिन सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को मिल जाते हैं। हथियार और ड्रोन इजराइल की कंपनी बनाती है, लेकिन उस पर लेबल अडानी का लगाकर उसे 'Make In India' कहते हैं। ये Make In India नहीं हुआ, बल्कि 'Make by Adani' हो गया है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक तरफ़ हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री है - वो कहते है - मैं non-biological हूँ- वो इंसान नहीं है - वो direct भगवान से बात करते है। लेकिन मैं इंसान हूँ… हम आपके जैसे ही हैं।।हम आपकी बात सुनना चाहते है - समझना चाहते है और आपके मेरे बीच ये रिश्ता दिल का रिश्ता है। बता दें कि राहुल गांधी दो दिन पहले ही सुरनकोट और सेंट्रल-शाल्टेंग आए थे और चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।