वोट जिहाद की बात कर नोट जिहाद पर उतर आए, पैसे बांट रहे भाजपा महासचिव पर विपक्ष का तीखा वार
केवल विनोद तावड़े के खिलाफ मामला दर्ज करना पर्याप्त नहीं है। क्या यह भाजपा का नोट जिहाद है? बांटेंगे और जीतेंगे। पूरे महाराष्ट्र ने इसे देखा है। महाराष्ट्र कल फैसला करेगा: उद्धव ठाकरे
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले राज्यभर में भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा वोटर्स को लुभाने के लिए पैसा बांटे जाने की सूचना है। मुंबई में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े तो रुपए बांटते रंगे हाथ पकड़े गए। वहीं, एकनाथ शिंदे गुट के नेता जयंत साठे के होटल के कमरे से दो करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इसे लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले की चुनाव आयोग से शिकायत के बाद आचार संहिता उल्लंघन के आरोप मे तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा। उद्धव ठाकरे ने यह कहा कि यह उनके बीच में शायद आपसी गैंगवार भी हो सकती है।
उद्धव ठाकरे ने भारत निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, 'केवल विनोद तावड़े के खिलाफ मामला दर्ज करना पर्याप्त नहीं है। क्या यह भाजपा का नोट जिहाद है? बांटेंगे और जीतेंगे। पूरे महाराष्ट्र ने इसे देखा है। महाराष्ट्र कल फैसला करेगा।' उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की सरकार गिराने में तावड़े की भूमिका की सराहना की गई। अब इसके पीछे का राज खुलकर सामने आ गया है।
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'हमें बताया गया है कि विनोद तावड़े के पास से एक डायरी मिली है। इसमें पता चला है कि 10 करोड़ रुपये पहले ही बांटे जा चुके हैं। कल भी उनके पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। वे पहले वोट जिहाद की बात कर रहे थे, मगर अब नोट जिहाद पर उतर आए हैं। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ने भाजपा नेताओं के लिए कोई नया नियम नहीं बनाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। एक तरफ महाविकास अघाड़ी चुनाव से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है। वहीं महायुति गठबंधन राज्य में सरकार बनाने के लिए करोड़ों रुपए झोंक दिए हैं। महायुति में एकनाथ शिंदे की पार्टी, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है।