अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गया। इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया।

Updated: Oct 05, 2022, 08:23 AM IST

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गया। इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। यह चॉपर अरुणाचल के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सुबह करीब 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान चॉपर क्रैश हो गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 25 की मौत

सेना ने बताया, चीता चॉपर दो पायलट सवार थे। क्रैश होने के बाद दोनों को निकालकर नजदीकी सेना अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से जख्मी थे। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अभी दुर्घटना का पता नहीं चला है। घटना के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है।'