बड़ा हादसा: पटरी से उतरी बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के स्लीपर कोच पटरी से उतर गये हैं, यह हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के डोमाहानी में हुआ

Updated: Jan 13, 2022, 03:46 PM IST

Photo Courtesy: PTI
Photo Courtesy: PTI

कोलकाता। राजस्थान के बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गयी है। खबर है कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। हादसे में तीन लोगों की मौत और बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा पश्चिम बंगाल में शाम करीब पांच बजे हुआ। जलपाईगुड़ी के डोमाहानी में ट्रेन के चार से पाँच स्लीपर कोच बेपटरी हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरु कर दी। 

हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए के आर्थिक मुआवजे की घोषणा की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है।

15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस का रूट काफी लंबा है। यह साप्ताहिक ट्रेन है। मंगलवार रात 1.45 मिनट पर बीकानेर जंक्शन से रवाना हुई इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए असम के गुवाहाटी पहुँचना था। इस सफर में 72 घंटे का समय लगता है। ट्रेन को आज देर रात करीब 12.54 बजे गुवाहाटी पहुँचना था। लेकिन सफर के बीच में ही यह ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गयी।