दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में PVR सिनेमा के पास धमाका, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

सूचना के मुताबिक, एक मिठाई की दुकान के पास ब्लास्ट हुआ है। इसी के पास पीवीआर सिनेमा भी है।

Updated: Nov 28, 2024, 02:49 PM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में आज सुबह ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास सुबह 11.48 बजे गुरुवार को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं और मामले की पड़ताल की जा रही है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक उनके पास विस्फोट से जुड़ा एक कॉल आया था। जिसके बाद फायर व्हीकल्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने से 11 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली थी। 

ब्लास्ट में पास में खड़े एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि ये धमाका किस वजह से हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इससे पहले दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में 22 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था।

ये धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि ये ब्लास्ट सुबह उस वक्त हुआ, जब वहां लोग मौजूद नहीं थे। जिसके बाद एनआईए समेत शीर्ष जांच एजेंसियां इस विस्फोट के सुरागों को पता लगाने में जुटी हुई हैं।