कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का मोबाइल-लैपटॉप हैक, हैकर्स ने की क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की डिमांड
ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के फोन और लैपटॉप को हैकर्स ने निशाना बनाया है। उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर से छेड़छाड़ की गई है। हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग की है।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा का सर्वर किसी ने हैक कर लिया है। इसकी जानकारी खुद सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर दी है। सैम पित्रोदा का कहना है कि हैकर्स ने उनकी छवि खराब करने की धमकी देते हुए क्रिप्टोकरंसी में हजारों डॉलर मांगे हैं।
सैम पित्रोदा की ओर से इस हैकिंग को लेकर शनिवार को एक मेल के जरिए यह जानकारी दी गई। सैम पित्रोदा ने मीडिया को बताया कि हैकरों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह पैसे नहीं देते हैं तो उनकी छवि खराब कर दी जाएगी। सैम पित्रोदा ने इस संबंध में बताया कि मैं आपको एक महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में सूचित करना चाहता हूं। मेरा लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर पिछले कुछ हफ्तों से बार-बार हैक किया गया है और इसने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है।
उन्होंने बताया कि हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की फिरौती मांगी है और धमकी दी है कि अगर वह पैसे नहीं दिए गए तो वह उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए एक गलत सूचना अभियान चला सकते हैं। पित्रोदा ने अपील करते हुए कहा कि अगर आपको किसी अज्ञात ईमेल/मोबाइल नंबर से मेरे बारे में कोई ईमेल या मैसेज मिलता तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन्हें न खोलें, किसी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड न करें क्योंकि उनमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके डिवाइस को कंप्रोमाइज कर सकता है।
पित्रोदा ने आगे कहा कि मैं अभी ट्रैवलिंग कर रहा हूं. लेकिन शिकागो लौटने पर इस पर तत्काल एक्शन लूंगा। पुराने हार्डवेयर को बदलूंगा, सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करूंगा और अपनी डिजिटल प्रजेंस के लिए मजबूत उपाय करूंगा।
यह भी पढे़ं: जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं, सीरिया में मौजूद नागरिकों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। यूपीए सरकार में वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे हैं। वह एक बिजनेसमैन भी हैं और अमेरिका में कई कंपनियां भी चलाते हैं। सैम पित्रोदा साल 2005 से 2009 तक भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन रहे हैं। टेलीकॉम सेक्टर में पित्रोदा का अहम योगदान है। साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आमंत्रण पर उन्होंने टेलीकॉम के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए सी-डॉट यानी ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स’ की स्थापना की थी। वह राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं।