Coronavirus India: 50 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, 11 दिनों में बढ़ गए 10 लाख

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,290 लोगों की मौत, 82 हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा

Publish: Sep 17, 2020, 12:18 AM IST

Photo Courtesy: Indian Express
Photo Courtesy: Indian Express

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार जारी है। बुधवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से हुए मौत के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। बुधवार (16 सितंबर) को पहली बार देशभर में एक दिन में 1,290 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 50 लाख को पार कर गया है। पिछले 11 दिनों में देशभर में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 90 हजार 123 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 50 लाख 20 हजार 360 है। वहीं पिछले 24 घंटे में अबतक के सबसे ज्यादा 1,290 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 82 हजार 66 तक जा पहुंचा है। राहत की बात यह है कि इनमें से 39 लाख 42 हजार 361 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। देशभर में फिलहाल 9 लाख 95 हजार 933 एक्टिव केस हैं।

इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 11 लाख 16 हजार 842 सैंपलों की जांच की गई है वहीं 15 सितंबर तक भारत में कुल 5 करोड़ 94 लाख 29 हजार 115 सैंपल जांचे गए हैं। 

भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 78.52 प्रतिशत है। कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीजों की हिस्सेदारी 19.83 फीसदी है। देशभर में कोरोना डेथ रेट में बढ़ोतरी हुई है और यह फिलहाल 1.63 फीसदी तक जा पहुंचा है। 

पिछले 10 दिनों की बात करें तो भारत में कोरोना का रफ्तार विश्वभर में सबसे तेज है। दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका में 10 लाख केस आने में 16 दिन लगे हैं वहीं भारत में मात्र 11 दिनों में ही 10 लाख केस आए। जबकि कोरोना के शुरुआती दौर में अमेरिका में 1 से 10 लाख कोरोना संक्रमित मामले 98 दिन में आए थे वहीं भारत में इतने मामले आने में 167 दिन लगे थे। यानी कि इसी रफ्तार से अगर भारत में कोरोना के आंकड़े बढ़ते गए तो जल्द ही भारत अमेरिका को पछाड़कर विश्व का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन जाएगा।