देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM, शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की अपील की
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम तीनों नेता एक हैं। और कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा। मैंने एकनाथजी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
मुंबई। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने बुधवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी। फडणवीस ने कहा कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा।
मीडिया ने इस दौरान जब सवाल पूछा कि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इस पर अजित पवार ने कहा कि कोई ले रहा है, या नहीं, ये अलग बात है। इन लोगों का शाम तक तय होगा पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है। वहीं, फडणवीस ने कहा कि हम तीनों नेता एक हैं। और कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा। मैंने एकनाथजी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे क्या मिल रहा है, यह सवाल ही नहीं था। हमारे मन में सिर्फ यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। सब ठीक है। मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई, फैसला शाम को होगा। हमने वादा किया था कि जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका मैं समर्थन करूंगा। मैंने वही किया है। महायुति को इतना बड़ा बहुमत कभी नहीं मिला था, ये ऐतिहासिक है।
यह भी पढे़ं: महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी को देवेंद्र फडणवीस ने भेजा शपथ ग्रहण का न्यौता, मंगवाया भस्म-प्रसाद
वहीं, अजित पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं बता दूं कि मैं दिल्ली अपने पर्सनल काम से कहा था। कुछ लोगों ने कहा कि मैं वहां बैठक करने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। शपथ ग्रहण के लिए नहीं गया था। महाराष्ट्र के विकास के लिए ही हम काम करेंगे। हमारा फोकस यही है। इसी को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। हम महायुति की सरकार बनाने जा रहे हैं। यह बहुमत हमें विकास की ओर लेकर जाएगा। नाराजगी, मनाने-रूठने जैसी कोई बात ही नहीं है।