दिवाली के अगले ही दिन लगा महंगाई का झटका, 62 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है।
नई दिल्ली। दिवाली के अगले ही दिन देशवासियों को महंगाई का झटका लगा है। त्योहारी सीजन में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपये तक महंगा हो गया है। राहत की बात ये है कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर का दाम-1850.50 रुपये से बढ़ाकर 1911.50 रुपये, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1692.50 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1903 रुपये से बढ़ाकर 1964 रुपये हो गया है।
19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह लगातार चौथी बार बढ़ोतरी है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अक्टूबर 2024 को भी तेल कंपनियों ने 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 1,740 रुपये हो गई थी। सितंबर में भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की थी। उस समय इसकी खुदरा कीमत 1,691.50 रुपये हो गई थी। अगस्त में भी तेल कंपनियों ने 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।