JEE Main 2020: 12 वीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स की जरूरत

क्वालीफाई एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल रैंक में होना भी अब आवश्यक नहीं होगा

Publish: Jul 24, 2020, 07:53 AM IST

नई दिल्ली। JEE Main 2020 परीक्षा में उतीर्ण हो चुके विद्यार्थियों के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। जेईई मेन 2020 के योग्य उम्मीदवारों को अब केवल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।

इस बात की घोषणा गुरुवार (23 जुलाई) को केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने की है। यह निर्णय कोरोनोवायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के कारण उपजे मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर कहा है कि, 'जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले छात्रों को अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT)  और अन्य केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए 12 वीं में अनिवार्य 75 फीसदी अंक की आवश्यकता नहीं होगी। इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके अलावा क्वालीफाई एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल रैंक में होना भी अब आवश्यक नहीं होगा। यह क्राइटेरिया इस साल एनआईटी और सीएफटीआई के अंडर ग्रेजुएट्स कोर्स के एडमिशन के लिए लागू होगा।