Covid-19 in India: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के पार

बीते 24 घंटों में भारत में 57 हज़ार 114 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 764 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई है।

Updated: Aug 02, 2020, 11:10 PM IST

photo courtesy : Webmd
photo courtesy : Webmd

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का प्रकोप बदस्तूर जारी है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा अब 17 लाख के पार पहुँच गया है। भारत में इस समय 17,01,307 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। तो वहीं 36,583 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं। देशभर में 10,96,893 मरीज़ कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं।  

शुक्रवार को 57 हज़ार नए केस आए सामने 
बीते 24 घंटों में भारत में 57 हज़ार 114 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 764 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई है। देश भर में कोरोना संक्रमितों  के मामले में महाष्ट्र टॉप पर है। महाराष्ट्र में इस समय 4 लाख 22 हज़ार के लगभग लोग कोरोना से संक्रमित हिओ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कारण अब तक 15 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में एक दिन में २००० केसेज रिपोर्ट हुए हैं। एपी में लगभग डेढ़ लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,दिल्ली और कर्नाटक क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है।अमेरिका और ब्राज़ील के बाद दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना से संक्रमित लोग भारत में ही हुए हैं।