फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था ड्रग्स का कारोबार,पूर्व सीएम पर नवाब मलिक ने लगाया बड़ा आरोप
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस और ड्रग पेडलर जयदीप राणा की तस्वीर साझा की है, एनसीपी नेता ने यह भी बताया है कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के गाने को जयदीप राणा ने फाइनेंस किया था

मुंबई। आर्यन खान मामले के बाद से ही एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी और बीजेपी को लेकर लगातार नए खुलासे कर रहे हैं। नवाब मलिक ने ताजा खुलासा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के संबंध में किया है। नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में ड्रग्स के कारोबार पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में ही फल फूल रहा था।
नवाब मलिक ने अपने इस आरोप को सिद्ध करने के लिए देवेंद्र फडणवीस और एक ड्रग पेडलर जयदीप राणा के साथ की तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही नवाब मलिक ने ड्रग पेडलर और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की तस्वीर भी साझा की है।
चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है pic.twitter.com/FVjbOQ8jvf
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
ड्रग पेडलर ने किया था अमृता फडणवीस के गाने को फाइनेंस
तस्वीरें साझा करने के साथ साथ नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के एक गाने का भी जिक्र किया है। जिसे अमृता फडणवीस ने सोनू निगम के साथ गाया था। इसमें अमृता फडणवीस, देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एक्टिंग भी की थी। नवाब मलिक ने खुलासा करते हुए बताया है कि इस गाने को फाइनेंस ड्रग पेडलर जयदीप राणा ने किया था। जयदीप राणा के बारे में नवाब मलिक ने बताया कि इसे जून 2021 में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह साबरमती जेल में बंद है।
Details of 'River Song' which shows Jaydeep Rana as Finance Head.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
Song sung by Ms. Amruta Fadnavis
Video shows Devendra Fadnavis and Sudhir Mungatiwar as actorshttps://t.co/LddkleoTaQ pic.twitter.com/lWnq2d4wF6
इतना ही नहीं नवाब मलिक ने यह खुलासा भी किया है कि सचिन वझे की तरह ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए नीरज गुंडे नाम के शख्स को अपने साथ रखा था। जो राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर वसूली किया करता था। मलिक ने बताया कि खुद देवेंद्र फडणवीस जब भी मुंबई से पुणे जाया करते थे, वे नीरज गुंडे के घर पर ही रुका करते थे।