राजस्थान की पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन

राजसमंद से बीजेपी विधायक थीं किरण माहेश्वरी, कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

Updated: Nov 30, 2020, 03:18 PM IST

Photo Courtesy: ABP News
Photo Courtesy: ABP News

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मंत्री और राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम नेताओं ने शोक जाहिर किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई। सांसद, विधायक या राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को हाशिए पर से उठाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी नेता और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से दुखी हूं। इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

बीजेपी नेता व राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लिखा, 'पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी के असामयिक निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं, दुःखी हूं। किरण का यूं अलविदा कह देना भाजपा परिवार के लिए ही नहीं, मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शान्ति व परिजनों को सम्बल प्रदान करें।'

वसुंधरा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, 'स्व. किरण से मेरा गहरा लगाव था। उन्होंने सदैव भाजपा को मजबूती प्रदान की और आजीवन भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई। उनके निधन से संगठन में हुए खालीपन को भरना आसान नहीं होगा। आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन हमारी स्मृतियों में वे सदैव जिंदा रहेंगी।'

बताया जा रहा है कि राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। वे कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं। कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में यह दूसरे विधायक की निधन हुई है। इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन कोरोना की वजह से हुआ था।