रतन टाटा रेगुलर चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, कहा- चिंता की कोई बात नहीं, मैं ठीक हूं

भारत के विख्यात कारोबारी रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबरें आ रही थी। अब रतन टाटा ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी।

Updated: Oct 07, 2024, 02:35 PM IST

मुंबई। भारत के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की तबीतयत बिगड़ने की खबर आ रही थी। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन ने अब खुद सोशल मीडिया पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं।

रतन टाटा ने आगे लिखा कि मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेकअप करवा रहा हूं। इसमें चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।

दरअसल, इससे पहले खबरें आ रही थी कि तबीयत बिगड़ने के बाद रतन टाटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा है। जैसे ही उनके ICU में भर्ती होने की खबर आई, वैसे ही लोग उनकी सेहत को लेकर फिक्र जताने लगे।

इससे पहले की ये अफवाह जोर पकड़ती, उन्होंने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि उनकी तबीयत सही वो बस चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं। ऐसे में किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही लोगों और मीडिया से भी गलत खबरें ना फैलाने की अपील भी की है।