पेरिस से दिल्ली पहुंचीं स्टार रेसलर विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बोलीं- देशवासियों का धन्यवाद

विनेश अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हुईं।

Updated: Aug 17, 2024, 12:28 PM IST

पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं स्टार रेसलर विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हुईं। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पुनिया भी उनके साथ नजर आए।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ''पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं''। दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है।

बलाली गांव के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। प्लेयर, कोच समेत अन्य लोगों को पहलवानों वाली डाइट दी जाएगी। वहीं, रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट का स्वागत राजनीतिक यात्रा नहीं है। यह एक पहलवान का स्वागत है।

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "देशवासी उन्हें प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया है।" वहीं, पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा, "विनेश फाइटर थी, फाइटर है और फाइटर रहेगी और हमारे लिए वो चैंपियन है। हम उसका चैंपियन की तरह स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विनेश फोगाट ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया था। मगर फाइनल मैच के दिन उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।