IPL 2020: मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया, बोल्ट और बुमराह ने बिखेरा जलवा

बुमराह और बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से दिल्ली की टीम 110 रन ही बना सकी

Updated: Nov 01, 2020, 12:23 AM IST

Photo Courtesy: The Hindu
Photo Courtesy: The Hindu

दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। बुमराह और बोल्ट की गेंदबाज़ी ने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर पैर जमाने का अवसर नहीं दिया। बुमराह और बोल्ट दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके। 

दिल्ली की टीम बीस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी  मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाजों ने मैच का पलड़ा थोड़ी देर के लिए भी दिल्ली की तरफ झुकने नहीं दिया। ईशान किशन की 72 रनों की पारी ने मुंबई की जीत की औपचारिकता बड़ी आसानी से पूरी कर दी। 

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 18 अंक हो गए हैं। वहीं दिल्ली के अब 13 मुकाबले में 14 अंक हैं । अब अगर दिल्ली को अंतिम चार में जगह बनानी है, तो उसे अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। वरना अंतिम चार में पहुंचना दिल्ली के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। दिल्ली को अपना आखिरी मैच 2 नवम्बर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है।