केदारनाथ मंदिर में जान्हवी और सारा, फैंस बोले स्टाइलिश एक्ट्रेस बनीं संस्कारी
केदारनाथ ट्रिप पर गईं सारा अली और जान्हवी कपूर, फोटोज हो रही वायरल, फैंस बोले बॉलीवुड की नई बेस्ट फ्रेंड्स

सारा अली औऱ जान्हवी कपूर को घूमना खूब पसंद हैं, दोनों अक्सर नई जगहों को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं। इस बार दोनों एक्ट्रेस किसी बीच पर नहीं बल्की केदारनाथ धाम घूमने पहुंची। दोनों से साथ मे दर्शन किए औऱ ढेर सारे फोटोज भी क्लिक करवाए। वैसे फिल्मी दुनिया में कम ही देखा गया है जब दो समकालीन एक्ट्रेस अच्छी दोस्त हों। वैसे सारा औऱ जान्हवी एक ही जिम ट्रेनर से ट्रेनिंग लेती है। अक्सर उनके साथ के वर्कआउट की फोटोज वायरल होती रहती हैं। इस बार जान्हवी और सारा अली खान केदारनाथ में भोले नाथ के दर्शन करने पहुंची। दोनों की तिलक लगी फोटो वायरल हो रही है। जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बॉलीवुड की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। वहीं रियल लाइफ में दोनों बेहद सिंपल रहना पसंद करती हैं। दोनों का केदारनाथ मंदिर ट्रिप का फोटो खूब वायरल हो रहा है।
सारा पहले भी केदारनाथ आ चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग यहीं पर हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें इस जगह से काफी लगाव है। वहीं इससे पहले नवरात्र के मौके पर सारा उदयपुर के मंदिरों के दर्शन को गई थी। वे कोरोना काल में माता वैष्णोदेवी के दर्शन भी कर चुकी हैं।वहीं जान्हवी और सारा अक्सर अपने-अपने दोस्तों के साथ मालदीव की यात्रा पर जाती रहती हैं। यह पहली बार है जब दोनों साथ में घूमने गई हैं।
इनदिनों बॉलीवुड में जाह्नवी और सारा को नई बेस्ट फ्रेंड्स कहा जा रहा है। इनकी फ्रेंडशिप गहरी होती जा रही है। पहले जिम में साथ वर्कआउट फिर बर्थ डे पार्टी औऱ अब केदारनाथ ट्रिप, फैंस इनकी फोटोज देखकर खुश हो रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही दोनों रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। जहां दोनों ने खूब मस्ती की थी। फैंस को दोनों की दोस्ती पसंद आ रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे में नजर आनेवाली हैं। वहीं जान्हवी कपूर करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगी। वे पहली बार करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएगीं। वहीं इस फिल्म में जान्हवी के चाचा अनिल कपूर भी खास किरदार में दिखाई देंगे। वहीं जान्हवी गुडलक जेरी फिल्म भी करने वाली हैं।