Noida Metro Station : ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित रेनबो स्टेशन
इससे पहले एनएमआरसी इस स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय को रोज़गार प्रदान करने का भी निर्णय ले चुकी है

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया है। एनएमआरसी के अन्तर्गत आने वाला नोएडा सेक्टर 50 का मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करते हुए इसका नामकरण रेनबो स्टेशन किया गया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रीतू माहेश्वरी ने बताया कि स्टेशन का नाम तय करने के लिए हज़ारों व्यक्तियों और बहुतेरे एनजीओ ने काफी नाम सुझाए जो कि ट्रांसजेंडर समुदाय को आसानी से दर्शा सके। आखिरकार, एनएमआरसी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन का नामकरण ' रेनबो स्टेशन' करने का मन बनाया है। ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित उनके सशक्तिकरण के लिए किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले एनएमआरसी ने इस स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोज़गार प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।