नर्मदापुरम में 5 बच्चे नदी में डूबे 2 के शव मिले 3 अभी लापता, सीएम शिवराज ने परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
डूमर गांव की दूधी नदी में 5 बच्चे डूब गए थे जिनमें से अभी तक 2 बच्चों के शव बरामद हुए हैं वहीं 3 लापता हैं। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में 5 बच्चे नदी में डूब गए। हादसा पिपरिया तहसील के बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में हुआ। जहां नदी में नहाने गए 6 बच्चों में से पांच नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौक पर पहुंची। मौके पर मौजूद रेस्कयू टीम नदी में डूबे हुए बच्चों को खोजने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार डूमर गांव की दूधी नदी में शनिवार दोपहर को 6 बच्चे नहाने गए थे। जिसमें से 5 बच्चे नदी में उतरे और गहरे पानी में पहुंच गए। एक बच्चा किनारे पर बैठा हुआ उसने जब अपने साथियों को डूबते देख तो गांव में में जाकर लोगों को बताया। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सभी बच्चे पानी में डूब चुके थे। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अभी तक 2 बच्चों के शव टीम को बरामद हुए हैं। 3 बच्चे अभी लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है। कल अंधेरा होने के कारण सर्चिग रोकनी पढ़ी थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। वहीं घटना स्थल पर नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज सिंह, पिपरिया के विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
नर्मदापुरम जिले के ग्राम डूमर में दूधी नदी में डूबने से हुई मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2023
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस…
पिपरिया के एसडीएम संतोष तिवारी और एसपी गुरु करन सिंह भी घटना स्थल पर मौजूद हैं उन्होंने बताया कि डूमर गांव के पांच बच्चे अनिकेत (17), करण (15) किशन (18) समीर (14) और ब्रजेश(15) नदी में नहाने उतरे थे। जिसमें से अभी तक 2 बच्चों के शव मिओ गए हैं 3 बच्चे लापता हैं उनकी खोज जारी है।