भोपाल: आर्मी से रिटायर्ड जवान ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान, पिता ने डिप्रेशन को बताया मौत का कारण
भोपाल में आर्मी से रिटायर जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता ने बेटे की मौत का कारण डिप्रेशन बताया।
राजधानी भोपाल के नीलबढ़ क्षेत्र में रिटायर्ड आर्मी जवान ने फांसी लगाकर जान गंवा दी। इस मामले में पुलिस ने कमरे की तलाशी ली जिसमे सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
फिलहाल मृतक के कमरे को सील कर दिया है, और पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार रायसेन के पास उसके पैतृक गांव में करेंगे।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय प्रमोद पांडे नीलबढ़ के निवासी है। प्रमोद सेना में नायक हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। गुरुवार को दोपहर का खाना खाकर दवाई लेने के बाद प्रमोद अपने रूम में आराम करने चले गए। शाम तक रूम से बाहर नहीं आने पर पत्नी अल्पना पांडे ने रूम में जाकर देखा तो प्रमोद पंखे से लटके थे। जिसके बाद पत्नी ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रमोद के सुसाइड पर पिता एमपी पांडे ने बताया कि, सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बेटा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। बीते कुछ सालों से अधिक शराब पीने लगा गया था। कमाई का आधा हिस्सा शराब में ही गवा देता था। पत्नी के मना करने पर दोनो में लड़ाई भी हो जाया करती थी। कुछ समय से आर्थिक तंगी भी चल रही थी जिसकी वजह से डिप्रेशन में रहता था।