भोपाल से इंदौर जा रही बस सीहोर में पलटी, 17 घायल, 5 की हालत गंभीर

शनिवार दोपहर भोपाल-इंदौर मार्ग पर एक यात्री बस अचानक पलट गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। जिन्हें भोपाल रेफर किया है।

Updated: Jul 23, 2022, 11:31 AM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भोपाल से इंदौर जा रही एक बस पलट गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। जिन्हें भोपाल रेफर किया है। हादसे के वक्त बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीहोर में चौपाल सागर के पास ये बस हादसा हुआ है। भोपाल से इंदौर की तरफ आ रही स्लीपर कोच बस केए-01 एई 2769 सीहोर के सोया चौपाल के पास हाईवे पर आई एक बछड़े को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई।

सूचना के बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची तो तेज बारिश के बीच बस से घायलों को निकाला। क्रेन से 1 घंटे की मेहनत के बाद बस सीधी हो पाई। 
CSP निरंजन राजपूत ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। 

बस के कुछ यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस के सामने गाय का बछड़ा अचानक आ गया था। उसे बचाने में ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया और हादसा हो गया।