Jitu Patwari: कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्या विधानसभा में भांग खा कर दिया था जवाब

Kamal Patel: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगी तो कमलनाथ और राहुल गांधी के खिलाफ कराएंगे एफआईआर, जीतू पटवारी का पलटवार

Updated: Sep 27, 2020, 05:13 PM IST

भोपाल। 21 सितंबर को विधानसभा में भाजपा सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार किया था कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में 26 लाख 97 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ। सदन में दिए इस लिखित जवाब के बाद बीजेपी की शिवराज सरकार घिर गई है। अपने बचाव में मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कमलनाथ और राहुल गांधी नेकिसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगगी तो वह पटेल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इस बयान के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर पलटवार किया है।

पटवारी ने कहा कि ‘आदरणीय कमल पटेल का मानस या उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या उनका अध्ययन ठीक नहीं है। कमल पटेल कहां थे, जब वो सदन में जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया तो या तो जब वो नशे में थे, या जब बोल रहे थे और बेहोश थे। खुद अपनी एक बात पर वो कायम तो हों। ऐसा कृषि मंत्री कैसे प्रदेश के किसानों की रक्षा कर सकता है।’

 

जीतू पटवारी ने आगे कहा- ‘मैं शिवराज सिंहजी से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसे अपरिपक्व मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए या इस्तीफा ले लेना चाहिए। वरना जनता तो तैयार है, वो खुद ही हटा देगी।’