Shivraj Singh Chouhan : लोग बोले मामा हमें घोषणा नहीं चाहिए

MP Assembly By Election : हाटपिपलिया में पूर्व मुख्‍यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण से बीजेपी के स्‍थानीय बड़े नेता रहे गायब

Publish: Jul 15, 2020, 06:20 AM IST

देवास। घोषणा वीर मुख्‍यमंत्री का तमगा पा चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज हाटपिपल्या में घोषणा के कारण ही लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।  हाटपिपल्या पहुंचे सीएम चौहान का काफिला स्थानीय निवासियों ने रोक लिया। लोगों ने शिवराज सिंह चौहान से बागली को जिला बनाने की मांग की। शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही बागली को जिला बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद बागली को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी वैसे ही लोगों ने शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ' मामा घोषणा नहीं चाहिए।'

असल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनावों की तैयारी करते हुए हाटपिपलिया में पूर्व मुख्‍यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने गए थे। कार्यक्रम में उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश जोशी के बेटे व पूर्व मंत्री दीपक जोशी मौजूद थे। यह कार्यक्रम कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराज़गी कम करने के लिए भी था। हाटपिपलिया सीट पर होने वाले उप चुनाव में सिंधिया समर्थक व पूर्व विधायक मनोज चौधरी की टिकट पक्की मानी जा रही है। ऐसे में दीपक जोशी खुद को पार्टी में दरकिनार किया जाते देख नाराज़ चल रहे हैं।

क्षेत्र के बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए 
दीपक जोशी के अलावा क्षेत्र के तमाम बड़े नेता भी बीजेपी में सिंधिया गुट को दी जा रही तरजीह को लेकर नाराज़ चाल रहे हैं। नाराज़गी का आलम यह है कि देवास विधायक गायत्री राजे व खेतगांव सीट से विधायक आशीष शर्मा दोनों ही नेता कार्यक्रम से नदारद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नंदू पाटीदार, राय सिंह सेंधव, बहादुर मुकाती, हुकुम मुकाती, दोलत तंवर, केशर सिंह देवगड़, तेज सिंह सेंधव भी कार्यक्रम से नदारद रहे।