CM मोहन यादव से मिले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नर्सिंग स्टूडेंट्स की समस्याओं पर की बात

नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह, कहा- नर्सिंग घोटाले की वजह से मप्र के लाखों छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए

Updated: Jul 19, 2024, 09:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक सीएम हाउस पहुंचे। सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री से नर्सिंग घोटाले से संबंधित तमाम मुद्दों और प्रभावित स्टूडेंट्स की समस्याओं से अवगत कराया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शाम करीब 5.45 बजे सीएम हाउस पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और नर्सिंग महाघोटाले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार भी सिंह के साथ थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम यादव को बताया कि नर्सिंग घोटाले की वजह से मप्र के लाखों छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए.

स्टूडेंट्स की इन समस्याओं को लेकर हुई चर्चा- 

1. नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के लंबे समय के बाद भी परिणाम जारी नहीं किए गए, जिससे लाखो स्टूडेंट्स प्रभावित हुए। 

2. सत्र 2021-22, 2022-23 के छात्र-छात्राओं की नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। छात्र 3-4 साल से फर्स्ट ईयर में ही हैं। 

3. ‌PNST (प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट) 2022 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( PEB ) द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें 66 हज़ार छात्राओं ने परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक जारी नहीं किए गए। 

4. 66 अनसूटेबल (अपात्र) नर्सिंग कॉलेजों के हजारों छात्र छात्राओं को सूटेबल (पात्र) नर्सिंग कॉलेजों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करना चाहिए. 

5. सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के जो 3 से 4 साल बर्बाद हुए हैं। उसके एवज में सरकार को छात्र छात्राओं को फीस में रियायत देनी चाहिए।