मैहर में ढाबे पर बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप, पीड़िता बोली- ट्रक ड्राइवर को बेचना चाहते थे आरोपी
मैहर जिले से एक गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती को ट्रक ड्राइवर को बेचने का प्रयास भी किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर युवती को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया गया। आरोपियों ने विभिन्न जगहों पर उसके साथ 6 बार रेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक ट्रक ड्राइवर को उसे बेचने की कोशिश भी की। लेकिन युवती किसी तरह से बदमाशों के चुंगल से निकल कर स्थानीय थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना बीती 22 सितंबर की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है। युवती अर्धनग्न और बदहवास हालत में मिली थी। मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह 21 सितंबर को मध्यप्रदेश क सतना से लापता हुई थी। 22 सितंबर की दोपहर पीड़िता कुसेड़ी स्थित उन्नयन केंद्र के एक कार्यक्रम में पहुंची। वहां लोगों ने उसकी हालत देखकर पूछा कि उसके साथ क्या हुआ है। तब पीड़िता ने आपबीती सुनाई।
पीड़िता ने बताया कि वह 21 सितंबर को प्रदर्शनी देखने के लिए घर से निकली थी। वहां से उसे किडनैप कर यूपी के मानिकपुर ले जाया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसका ‘6 बार’ रेप किया गया। एक आरोपी ने मैहर के ढाबे में भी उसका रेप किया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे किसी ट्रक वाले को सौंपने की बात करने लगे। ये बात सुनकर वह टॉयलेट के बहाने बाउंड्री वॉल कूद कर भाग निकली।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती तफ्तीश और मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में और आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। उनकी तलाश जारी है।