Narottam Mishra: हंगामा हुआ तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मानी गलती, पहले बीमारी का बहाना, अब बोले पहनेंगे मास्क

Corona Effect: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट, मास्क पहनने वाला बयान पीएम मोदी की भावना के अनुरूप नहीं, मैं स्वयं भी पहनूंगा मास्क

Updated: Sep 24, 2020, 06:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। ऐसे समय में जब जनता से मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है तब एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बिना मास्क लगाए सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं। बुधवार को इंदौर में जब उन्हें बिना मास्क देखा गया तो सवाल किया गया और उन्होंने ग़ुरूर से कहा कि मैं मास्क नहीं लगाता। मास्क लगाने से होता क्या है? जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकाल के पालन का आग्रह कर रहे हैं। जब बयान पर हंगामा हुआ तो मंत्री मिश्रा ने शाम को सफाई दी कि बीमारी के कारण मास्क नहीं पहनता। गुरुवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर खेद जताया और कहा कि अब वे भी मास्क पहनेंगे।  

इंदौर में दिए अपने बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

इससे पहले बुधवार शाम को उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से कभी-कभी मास्क नहीं लगाता हूं। मैंने कई कार्यक्रमों में मास्क लगाया है।

गौरतलब है कि बीती 30 जुलाई को  कोरोना के दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए नरोत्तम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सभी विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों और आम लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और जो मास्क नहीं पहनेगा उसके खिलाफ उचित दंडात्मक करवाई की जाएगी। लेकिन इसके बाद भी वे खुद कई कार्यक्रमों में अपने आदेशों की सार्वजनिक रूप से अवहेलना करते रहे।

और पढ़ें: MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, मैं कभी नहीं पहनता मास्क, कोरोना से बचाव के अपने ही आदेश का उड़ाया मज़ाक

मंत्री नियम तोड़े, जनता से जुर्माना वसूलें, ये कैसा न्याय: नरेंद्र सलूजा 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क नहीं पहनने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कांग्रेसनेता नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि जिस प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो, 2000 से अधिक मौतें अब तक हो चुकी हो, प्रदेश के उस इंदौर में, जहाँ ख़ुद 20 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित है, 500 से अधिक लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हो, जो देश का हॉट - स्पॉट बना हुआ है, उस इंदौर में आगमन पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह कहना कि मै मास्क नहीं पहनता, पूरी तरह से ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान है।

जिस मंत्री के ज़िम्मे गृह मंत्री होने के नाते प्रदेश की क़ानून व्यवस्था के पालन की ज़िम्मेदारी है, वो ख़ुद कहे कि मै मास्क नहीं पहनता और दूसरी तरफ़ प्रदेश की जनता पर मास्क नहीं पहनने पर चौराहे-चौराहे जुर्माना वसूला जा रहा है, ये कैसा दोहरा क़ानून और मंत्री क्या संदेश देना चाहते है? है कोई माई का लाल जो नियमो के उल्लंघन पर इन पर कार्रवाई का साहस दिखा सके? क्या नियम सिर्फ़ जनता के लिए हैं?