पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला छठा मेडल, अमन सहरावत ने रेसलिंग में दिलाया ब्रॉन्ज
पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमर सहरावत ने पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ को हराकर भारत की झोली में यह मेडल डाला।
भारत ने पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल जीत लिया है। अमन सहरावत ने रेसलिंग में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया। पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमर सहरावत ने पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ को हराकर भारत की झोली में यह मेडल डाला।
अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में बढ़त बनाई।
जीत के बाद अमन ने कहा कि यह मेडल उनके माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है। अमन ने 11 साल की उम्र में माता और पिता को खो दिया था और मौसी के पास रहने लगे। आज उन्होंने मेडल जीतकर अपने पिता का सपना पूरा किया है।
इस मेडल के साथ भारतीय टीम एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है। रेसलिंग ने लगातार 5वें ओलिंपिक गेम्स में भारत को मेडल दिलाया है। भारतीय रेसलर्स 2008 के बाद से ओलिंपिक मेडल जीतते आ रहे हैं।