दिग्विजय सिंह जैसा दोस्त मिलना मुश्किल है, आपके लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया: अशोक गहलोत
दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कहा- दिग्विजय सिंह को विजयी बनाइए और आपके लिए काम करने वाला, आपके बीच आपके लिए उपलब्ध रहने वाला सांसद बनाइए।
चाचौड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है। शनिवार को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसा दोस्त मिलना मुश्किल है।
राजगढ़ के चचौडा और सारंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि, 'दिग्विजय सिंह जी एक ऐसे नेता हैं जिनकी पूरे देश में पहचान है। मेरी इनसे पहचान 80 के दशक में हुई थी और तब से हम साथ हैं, इनके बारे में मैं एक ही बात कहना चाहता हूं कि इन जैसा दोस्त मिलना बेहद मुश्किल है और इतना लंबा इनका राजनीतिक जीवन आप सबके लिए समर्पित है। जो दोस्ती दिग्विजय सिंह ने निभाया है कोई सोच नहीं सकता। जिस समय देश में कांग्रेस पार्टी को हराने की आंधी चल रही थी उस समय दिग्विजय सिंह जी चुनाव जीत गए थे और मैं हार गया था इस बात को 45 साल के करीब हो गए हैं, एक आम नेता तो 45 साल में बदनाम हो जाता है परंतु दिग्विजय सिंह जी 45 सालों से आपके बीच आपके साथ हैं यह बड़ी बात है।'
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'दिग्विजय सिंह जी मुझसे पहले मुख्यमंत्री बन गए थे और इन्होंने मेरी काफी मदद की और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मुझे इनके अनुभव काफी काम आए इसलिए मेरा यहां आना बेहद जरूरी था। मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान की विधानसभा में केवल एक माली समाज का विधायक है और वह मैं हूं, मुझे तीन बार केंद्रीय मंत्री, तीन बार मुख्यमंत्री, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष एवं तीन बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया यह केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। मैं आप सब से आग्रह करना चाहता हूं कि दिग्विजय सिंह जी को विजयी बनाइए और आपकी आवाज को मजबूत करने वाला, आपके लिए काम करने वाला, आपके बीच आपके लिए उपलब्ध रहने वाला सांसद बनाइए।'
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि मेरे चुनाव का सफर सन 1977 से राधौगढ़ से शुरू हुआ, उस समय जनता पार्टी की लहर थी आपकी कृपा से मैं जीता और तबसे आज तक मेरा राजनैतिक जीवन खुली किताब है, मैं आज जो कुछ भी हूं वह आपकी बदौलत हूं। मैं यहीं से विधायक बनकर मुख्यमंत्री रहा और जो कुछ किया वह सब कुछ आपके सामने है। आज देश में लड़ाई संविधान बचाने एवं लोकतंत्र बचाने की है। देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और गहरी होती जा रही है, आज देश में सामाजिक तनाव बढ़ता जा रहा है। हमारा यह इलाका धनिया की पैदावार के लिए जाना जाता है एवं सोयाबीन की भी अच्छी यहां फसल होती है। कांग्रेस पार्टी के राज में एक कुंडल धनिया की कीमत में एक तोला सोना आ जाता था परंतु आज 10 कुंडल धनिया की कीमत में एक तोला सोना आ पा आ रहा है। इसी तरह दो कुंडल सोयाबीन की कीमत में एक तोला सोना आ जाता था वहीं अब 15 कुंडल सोयाबीन की कीमत में एक तोला सोना आ रहा है यह भाजपा ने किया और ये बात करते हैं मंगलसूत्र की।
सिंह ने आगे कहा, 'रोडमल नागर यहां 10 साल से सांसद हैं, जनता के बीच जाते नही परंतु इन्हें प्रतीक्षालय और टैंकरों से बड़ा प्रेम है, सांसद निधि का किस तरीके से दुरुपयोग किया यह आपके सामने है। जहां माली समाज ने जब मुझे जमीन की आवश्यकता बताई थी तो मैंने उनके लिए जमीन दी थी, माली समाज एक बेहद जागरूक होने वाला समाज है। कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटीयों को जनता के बीच पहुंचाइये सभी बूथों तक पंहुचाइये, मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि अगले चार दिन जमकर बूथ पर लड़ाई लड़ना है, हमें बूथ पर चुनाव लड़ना है, अगर आपने चार दिन जम के मेहनत कर ली तो अगले 5 साल की मेहनत मैं आपके सांसद के रूप में आपके लिए मेहनत करूंगा।'