शिवपुरी में पटाखों की दुकान में भीषण विस्फोट, आग में झुलसे दो दर्जन लोग, 4 की मौत

मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी के बदरवास में एक पटाखों की दुकान में अचानक विस्‍फोट हो गया, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं

Updated: Apr 12, 2022, 12:24 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास स्थित एक पटाखों की दुकान में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ। इस दौरान करीब दो दर्जन लोग आग में झुलस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हैं।

बताया जा रहा है कि बबलू मंसूरी और पप्पू मंसूरी पटाखे बनाकर बेचते हैं। शादियों का सीजन होने के कारण दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे थे। इसी दौरान दुकान में अचानक आग लग गई और पटाखे फटने लगे। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी चपेट में यहां काम कर रहे लोग आ गए। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर जेल अधीक्षक सस्पेंड, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को VIP ट्रीटमेंट देने का मामला

आग से झुलसने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ठेलों पर लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की खबर है। घायलों में कुछ लोगों की हालत बेहद खराब है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं।