Narottam Mishra: मैं नहीं पहनता मास्क
Corona in MP: कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट इंदौर में बिना मास्क लगाए घूमे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पत्रकारों से कहा मैं किसी कार्यक्रम में नहीं पहनता हूं मास्क

इंदौर। देश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट इंदौर में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को करीब 4 घंटे तक कई कार्यक्रमों में बिना मास्क पहने शामिल हुए। मास्क न पहनने को लेकर सवाल हुआ तो नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि मैं कभी भी किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूं। जबकि एमपी की बीजेपी सरकार ने मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों व आमजनों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
गौरतलब है कि बीती 30 जुलाई को ही कोरोना के दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि सभी विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों और आम लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और जो मास्क नहीं पहनेगा उसके खिलाफ उचित दंडात्मक करवाई की जाएगी।