ओंकारेश्वर: तेज बारिश और आंधी से नर्मदा में पलटी नाव, एक बच्चे समेत दो की मौत

ओंकारेश्वर में शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तूफानी हवा की वजह से नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई। इस पर गुजरात के एक पुलिस अफसर का परिवार सवार था।

Updated: May 15, 2023, 06:23 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां, बिगड़े मौसम से गुजरात से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नाव पलट गई। हादसे में एक की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक लापता है। हादसा तब हुआ जब दर्शनार्थियों की नाव नदी में थी और अचानक बारिश और आंधी चलने लगी।

बताया जा रहा है कि गुजरात के भावनगर से आए श्रद्धालु परिवार भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन उपरांत नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे, जहां से नाव में बैठकर ये सभी नर्मदा नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज हवा और आंधी से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार लोगों को सकुशल बचा लिया। 

हालांकि, एक दो वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। उसके पिता का शव फिलहाल नहीं मिल पाया है। रात होने के कारण तलाशी अभियान रोक दी गई है। मृतक युवक की पहचान गुजरात पुलिस विभाग के अफसर कार्तिक बेलड़िया के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह एक बार फिर शव की तलाश शुरू की जाएगी।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी में छटपटा रहे हैं। वहीं, पास में नाव भी पलटी दिख रही है। इसके बाद मौके पर मौजूद नाविकों ने नदी में छलांग लगा दी। बता दें कि ओंकारेश्वर में आज तूफानी हवा के साथ तेज बारिश होने लगी थी। आंधी और बारिश के चलते नर्मदा नदी के तट पर बंदी 10 से 12 नाव भी डूब गई।