मशहूर शायर मंजर भोपाली के घर आया 36 लाख का बिजली बिल, बोले- शायर के साथ ऐसा मजाक ठीक नहीं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शायर मंजर भोपाली को बिजली बिल देखकर लगा सदमा, एक महीने के 36 लाख, 86 हजार 660 रुपए बिल, दिग्विजय सिंह बोले- मंजर भाई कोई बिजली काटने आए तो हमें बताना

Updated: Jun 07, 2021, 06:44 AM IST

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शेरो-शायरी के लिए विख्यात शायर मंजर भोपाली को तब सदमा लगा जब उन्होंने अपने घर का बिजली बिल देखा। बिजली कंपनी ने मशहूर शायर के 36 लाख 86 हजार 660 रुपए का बिल भेजा है। खास बात यह है कि यह बिल सिर्फ एक मई महीने का है। बिल देखने के बाद शायर ने अपने अंदाज में कहा कि लॉकडाउन में कलम की स्याही सूख चुकी है, ये पैसे कहां से भरे जाएं।

मंजर भोपाली के मुताबिक रविवार को भारी-भरकम बिल देखने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह को की। मंजर भोपाली ने मुख्यमंत्री से कहा कि कोरोना काल में इस तरह का मजाक एक शायर के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने बिल के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

मंजर भोपाली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'एमपी गज़ब है, सब से अजब है। इस नारे की सच्चाई ये ₹ 36,86,660 का मेरे घर का एक महीने (मई) का इलैक्ट्रिक बिल दर्शाता है। माननीय मुख्य मंत्री जी इस तरह का मज़ाक कोरोना काल में एक शायर के लिए ठीक नहीं है। लॉकडाउन और कोविड की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख रुपए कहां से भरे जाएं? ये बिल रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचारी का खुला दावत नामा है।' 

मंजर भोपाली का घर राजधानी के वीआईपी रोड पर स्थित है। उन्होंने मीडिया को बताया कि तीन कमरे वाले उनके घर में महज तीन ही सदस्य रहते हैं, और वे हर महीने बिजली बिल भी जमा करते हैं, बावजूद इतना बिल आया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने सोचा कि मैं उनसे बिल सुधरवाने के लिए संपर्क करूंगा तो उन्हें मुझसे पैसे ऐंठने का मौका मिल जाएगा।'

यह भी पढ़ें: यौन संबंध बनाओ वरना सस्पेंड करवा दूंगा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद पर नर्स ने लगाए गंभीर आरोप

मंजर भोपाली ने बताया कि आमतौर पर गर्मी के महीनों में उनके घर 6 हजार बिल आता है, वहीं ठंड के दिनों में 3 से 4 हजार का बिल आता है। उन्होंने कहा कि इसे मानवीय भूल नहीं माना जा सकता है, क्योंकि आज के जमाने में बिल तो कंप्यूटर से जेनरेट होते हैं।' शायर ने सीएम शिवराज से मांग की है कि कोरोना के समय में लोगों के बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाए। बहरहाल मंजर भोपाली के घर 36 लाख का बिल आने का मामला चर्चा में है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी आश्वासन देते हुए उनसे कहा है कि मंजर भाई यदि कोई बिजली काटने आए तो हमें बताना।