शराब ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, वहां मौजूद लोगों से लगवाए जय श्री राम के नारे

छिंदवाड़ा जिले के जामसावली मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं थीं उमा भारती, शराब ठेके पर भगवा ध्वज लगे होने पर जताई आपत्ति, लोगों से लगवाए जय श्री राम के नारे

Updated: Jun 20, 2022, 12:18 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती के तेवर हमेशा तल्ख रहे हैं। अब उमा भारती ने राज्य के छिंदवाड़ा जिले में शराब ठेके पर जय श्री राम के नारे लगवाए हैं। दरअसल, उमा भारती शराब ठेके पर भगवा ध्वज देखकर भड़क गईं थीं।

बीजेपी नेत्री ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि, 'मैं अभी सवेरे नागपुर से चलकर मध्य प्रदेश की सीमा पर जाम-सांँवली के हनुमान जी के विश्व विख्यात मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए एवं मध्य प्रदेश में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायतों के चुनाव में भाजपा की भारी सफलता की कामना की। वर्ष 2003 में हनुमान जयंती पर यहीं से हमारी यात्रा सत्ता बदलो, व्यवस्था बदलो प्रारंभ हुई थी एवं हनुमान जी की महती कृपा हम सब पर हुई थी जो आज तक बरकरार है।'

उन्होंने आगे लिखा कि, 'जाम-सांँवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही मध्य प्रदेश के पहले गांव पीपला नारायणवार निकली तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा और भीड़ ने मुझे रोका तो मैं गाड़ी से उतरी तो वह एक देसी विदेशी शराब की दुकान निकली। मैं दुःखी एवं लज्जित हूं कि भगवा ध्वज लगाकर शराब की दुकान खोल ली है, मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए कहा है।'

बता दें कि उमा भारती ने पिछले करीब एक साल से शराबबंदी की मांग को लेकर अभियान छेड़ रखा है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने निवाड़ी जिले में शराब की एक दुकान पर गाय का गोबर फेंक दिया। उन्होंने इस दौरान कहा था कि पवित्र शहर ओरछा में शराब की दुकान खोलना एक अपराध है। इसके पहले वह राजधानी भोपाल स्थित एक शराब ठेके पर पत्थरबाजी कर चुकीं हैं।