सीहोर में पार्वती-अजनाल संगम में मामा-भांजा डूबे, ओंकारेश्वर में मौसी-भांजी की मौत
सीहोर जिले की पार्वती और अजनाल नदी के संगम पर बुधवार सुबह पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के दौरान 5 लोग नदी में डूबने लगे। इनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि मामा-भांजा लापता हो गए।
सीहोर जिले की पार्वती और अजनाल नदी के संगम पर बुधवार सुबह पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के दौरान 5 लोग नदी में डूबने लगे। इनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि मामा-भांजा लापता हो गए। 30 वर्षीय कृपाल मेवाड़ा और उनका 19 वर्षीय भांजा बीरबल मेवाड़ा अभी तक नहीं मिले हैं और उनकी तलाश में पुलिस व एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
यह घटना देहरी घाट, जो शाजापुर और सीहोर जिलों की सीमा पर स्थित है। यहां पितृमोक्ष अमावस्या के कारण बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए इकट्ठा हुए थे। लगभग 50 गांवों के लोग पितृमोक्ष अमावस्या पर पूर्वजों की अस्थि विसर्जन करने आते हैं। घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौजूद है, साथ ही स्नान करने वालों को किनारे पर रहकर ही स्नान करने की हिदायत दी जा रही है।
इस दौरान घटना स्थल पर अमलाहा पुलिस चौकी प्रभारी अजय जोझा, आष्टा और कालापीपाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी भी वहां मौजूद हैं।
वहीं खंडवा के ओंकारेश्वर में एक और हादसे में मौसी और भांजी की डूबने से मौत हो गई। बिल्लोरा घाट पर 40 वर्षीय रेनुबाई और उनकी 18 साल की भांजी लल्ली स्नान के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गईं। रेनुबाई का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि लल्ली की तलाश जारी है।