अशोकनगर में पत्नी ने डीजल डालकर किया सुसाइड, पति ने गुना में ट्रेन से कटकर दी अपनी जान
अशोकनगर जिले के अजलेश्वर गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव ने दोनों की जान ले ली। पत्नी ने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली वहीं पति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
अशोकनगर जिले के अजलेश्वर गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव ने दोनों की जान ले ली। 26 सितंबर को दोनों में कहासुनी के बाद पत्नी रविता अपने मायके खजूरी चली गई थी। 27 सितंबर की रात को उसने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद 28 सितंबर को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी की मौत के बाद पति राजेश (धर्मवीर) ने भी 28 सितंबर की शाम को गुना जिले के रूठियाई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। धर्मवीर ने आत्महत्या से पहले अपने परिवार को फोन पर जानकारी दी थी। पुलिस ने उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।
पत्नी ने डीजल डालकर किया सुसाइड
27 सितंबर की रात रविता अपने मायके से बाहर निकली और लगभग 20 लीटर की डीजल की केन लेकर घर से थोड़ी दूर जाकर अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही वह जोर-जोर से चीखने लगी। उसकी चीखें सुनकर उसकी छोटी बहन मौके पर पहुंची। बहन ने रविता को जलते देखा और तुरंत घर जाकर परिवार को सूचित किया। जब तक परिवार वाले पहुंचे, रविता गंभीर रूप से जल चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही शाढोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार और पुलिस की मदद से रविता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति ने भी की आत्महत्या
शुक्रवार को राजेश (धर्मवीर) की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वह थैला लेकर घर से निकल गया। शनिवार शाम को परिवार को रूठियाई पुलिस से सूचना मिली कि राजेश (धर्मवीर) ने रूठियाई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। यह जानकारी मिलते ही परिवार वाले गुना पहुंचे, जब तक परिजन आए उसका शव जिला अस्पताल लाया जा चुका था। परिजनों ने कहा कि राजेश (धर्मवीर) ने कुछ समय पहले कॉल करके बताया था कि वह रूठियाई में है और आत्महत्या करने जा रहा है।