ममता की शपथ के दिन देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में बीजेपी, बंगाल में हुई हिंसा के लिए टीएमसी को ज़िम्मेदार ठहरा रही है पार्टी
रविवार को बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी पर मुहर लग गई, लेकिन इस ठीक अगले दिन बंगाल के अलग अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं की खबरें आईं, बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की

कोलकाता। सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल जा रहे हैं। वहीं दिल्ली में आज ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के नेता धरना देने वाले हैं।
5 मई को ममता बनर्जी तीसरी मर्तबा मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने जा रही हैं। ऐसे में बीजेपी ने यह तय किया है कि वो ममता के शपथ ग्रहण के दिन ममता के खिलाफ देश व्यापी धरना का आयोजन करेगी। बीजेपी ने यह फैसला सोमवार को पश्चिम बंगाल में अचानक भड़की हिंसा को ध्यान में रखकर किया है।
दरअसल रविवार को जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे आए, तब ममता बनर्जी की पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिला। वहीं बीजेपी को करारी हार मिली। लेकिन इसके ठीक अगले दिन पश्चिम बंगाल के अलग अलग हिस्सों में हिंसा भड़कने की खबरें आईं। बीजेपी ने दावा किया कि उसके कार्यालयों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया। सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा से कुल 11 लोगों की मौतें हुई हैं। जिसमें एक टीएमसी और एक आईएसएफ के कार्यकर्ता की मौत हुई है।