CBSE बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट जारी, 92.7 फीसदी छात्र हुए पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in व cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

Updated: Jul 22, 2022, 05:17 AM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड़ का इस्तेमाल करना होगा। बताया जा रहा है कि इस बार सीबीएसई 12 वीं एग्जाम देने वाले 92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के अंतिम परिणाम में छात्रों के टर्म-1 कें अंकों का 30 फीसदी और टर्म-2 के लिए 70 फीसदी अंक वेटेज दिया गया है।