राज्यसभा में पीएम की स्पीच पर कांग्रेस का पलटवार, कहा, मोदी के भाषण में लफ़्फ़ाज़ी के अलावा कुछ नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का पीएम मोदी के भाषण पर तीखा हमला, कहा, किसानों की राह में कीलें बिछाने के बाद कर रहे वार्ता की बात

नई दिल्ली। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने करारा पलटवार किया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर हमला बोलते हुए कहा है कि आज राज्यसभा में उनके भाषण में लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाज़ी के अलावा कुछ नहीं था। संसद के ऊपरी सदन में दिए अपने भाषण में मोदी ने किसान आंदोलन के बारे में जो कुछ कहा, उसका जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की राह में कीलें बिछाने के बाद अब वार्ता की बात कर रहे हैं।
पीएम नहीं प्रचारक की भूमिका में नज़र आए मोदी : कांग्रेस
रणदीप सुरजेवला ने कहा कि मोदी अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री की जगह प्रचारक की भूमिका में नज़र आए। सुरजेवाला ने मोदी के भाषण को आत्ममुग्धता से परिपूर्ण बताया है। सुरजेवाला ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाजी के अलावा राज्यसभा में कुछ ठोस नहीं कह पाए मोदी जी। न तो 75 दिन से आंदोलनरत किसानों के लिए कोई ठोस आश्वासन दिया और न ही सीमा में घुसपैठ किए चीन पर एक भी शब्द खर्च किया। सुरजेवाला ने कहा,आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री वास्तव में पी.एम नही, “प्रचारक” की भूमिका में नज़र आए।दुर्भाग्यपूर्ण सत्य।'
2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2021
आंदोलनकारी किसानों की राह में कीलें बिछाकर #मोदी जी #RajyaSabha में किसानों से कह रहे हैं कि बात करिए, आंदोलन खत्म करिए..
ये दाढ़ियाँ, ये तिलकधारियाँ नहीं चलतीं,
हमारे अहद में मक्कारियाँ नहीं चलतीं।
क़बीले वालों के दिल जोड़िए मेरे सरदार,
सरों को काट के सरदारियाँ नहीं चलतीं। https://t.co/8O8wncsgor
सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'आंदोलनकारी किसानों की राह में कीलें बिछाकर मोदी जी राज्यसभा में किसानों से कह रहे हैं कि बात करिए, आंदोलन खत्म करिए।' सुरजेवाला ने आगे शायराना अंदाज़ अपनाते हुए कहा, 'ये दाढ़ियाँ, ये तिलकधारियाँ नहीं चलतीं,हमारे अहद में मक्कारियाँ नहीं चलतीं। क़बीले वालों के दिल जोड़िए मेरे सरदार, सरों को काट के सरदारियाँ नहीं चलतीं।'
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मोदी देश के सबसे निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी जी, देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं। दम तोड़ते संघर्षरत किसान भाईयों व उनके परिजनों के दर्द को यूँ नज़र अंदाज करना आपकी फासीवादी मानसिकता दिखाता है।अब तक 210 किसान जान से हाथ धो बैठे हैं।ये राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए।'
और पढ़ें : Narendra Modi: MSP बंद नहीं होगा, सरकार वार्ता को तैयार, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी बने
हम बीजेपी की फासीवादी विचारधारा से देश को बचाएंगे : कांग्रेस
While the govt waste's its attention on this, we will save India from BJP's "new version of FDI" - Fascist & Despotic Ideology. https://t.co/3cKX4FL9t5
— Congress (@INCIndia) February 8, 2021
वहीं कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए विवादित बयान पर भी जमकर हमला बोला है। मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि हमें FDI के नए वर्जन से देश को बचाना है। FDI का मतलब फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट होता है लेकिन अब इसके मायने फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी हो गया है। कांग्रेस ने मोदी के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम बीजेपी की फासीवादी और निरंकुशता से परिपूर्ण विचारधारा से देश को बचाएंगे।'
इस बीच, लोकसभा में कृषि कानूनों पर विस्तृत चर्चा और तीनों कानून रद्द करने के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, जसबीर गिल और सीपीएम सांसद एएम आरिफ ने सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है।