नई दिल्ली। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव नतीजों में इस बार भाजपा को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई। इसी सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में आ चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक और NDA गठबंधन की बैठक है।
इंडिया गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम मीटिंग करने वाला है। मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा। INDIA दलों की यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। इस मीटिंग के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी। इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार को नतीजों के बाद कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा।
NDA ने भी बुधवार को अपने घटक दलों की बैठक बुलाई है। पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है। चूंकि इस बार के चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यानी वह बहुमत (272) के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन के बिना भाजपा सरकार नहीं बना सकती है।