महीने के पहले दिन ही लगा महंगाई का झटका, त्योहारी सीजन में 50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1740 रुपये हो गई है। पहले यह कीमत 1691.50 रुपए थी।

Updated: Oct 01, 2024, 10:01 AM IST

नई दिल्ली। अक्टूबर महीने के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। त्योहारी सीजन में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है। हालांकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो गई हैं। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1691.50 रुपये से बढ़कर 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1644 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1850.50 रुपये और चेन्नई में यह बढ़कर 1903 रुपये हो गया है।

हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी अपनी पुरानी दर 803 रुपये प्रति सिलेंडरपर उपलब्ध है। वहीं, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर सितंबर की दर 818.50 रुपये, कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये पर बनी हुई है। इससे पहले 1 सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ाए थे।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है। इसके दाम में 5,883 रुपये प्रति किलो लीटर की कमी की गई है। एटीएफ की नई दर आज (1 अक्टूबर) से लागू हो गई है। एटीएफ की कीमतों की कटौती के बाद हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। हालांकि, यह एयरलाइंस कंपनियों पर निर्भर करता है कि वो ऑयल की कीमतों में कटौती का फायदा यात्रियों को देती हैं या नहीं।