त्रिपुरा में 800 से ज्यादा छात्र HIV पॉजिटिव, हर दिन सामने आ रहे हैं पांच से सात नए मरीज

त्रिपुरा में 828 छात्र HIV से संक्रमित पाए गए जबकि, 47 छात्रों की एड्स से मौत हो चुकी है। राज्य में हर दिन पांच से सात नए मरीज सामने आ रहे हैं।

Updated: Jul 10, 2024, 06:49 PM IST

अगरतला। पूर्ववर्ती राज्य त्रिपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 828 स्टूडेंट्स एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 47 लोगों की इस खतरनाक संक्रमण के कारण मौत हो गई है। एचआईवी आंकड़ों पर रिपोर्ट सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है।

त्रिपुरा की एड्स कंट्रोल सोसायटी के एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में 828 छात्र HIV से संक्रमित पाए गए जबकि, 47 छात्रों की एड्स से मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि त्रिपुरा में हर दिन पांच से सात नए मरीज सामने आ रहे हैं।

हालांकि, त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफाई देते हुए दावा किया कि जिन 828 मामलों और 47 मौतों का आंकड़ा दिया जा रहा है, वो अप्रैल 2007 से मई 2024 के बीच का है।

त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अधिकारियों ने कहा कि एचआईवी के मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण छात्रों में नशीली दवाओं का दुरुपयोग हो सकता है। टीएसएसीएस ने लगभग 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऐसे छात्रों की पहचान की है जो इंजेक्शन के जरिए नशीली दवाएं लेते हैं।

एड्स कंट्रोल सोसायटी के ज्वॉइंट डायरेक्टर सुभ्रजीत भट्टाचार्जी ने बताया कि जो छात्र HIV से संक्रमित हुए हैं, उनमें से ज्यादातर संपन्न परिवारों से आते हैं। इनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं और वो अपने बच्चों की मांग पूरी करने में हिचकते नहीं हैं।।जब तक माता-पिता को अहसास होता है कि उनके बच्चे को ड्रग्स की लत लग गई है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।