अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के बचाव में उतरा विपक्ष, आयकर छापों को बताया केंद्र के ख़िलाफ़ बोलने की सज़ा
तेजस्वी यादव, अशोक चव्हाण, प्रियंका चतुर्वेदी, अबु आज़मी जैसे नेताओं से लेकर प्रशांत भूषण जैसे वरिष्ठ वकील और कई पत्रकारों ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू को निशाना बनाए जाने का विरोध किया है

जानेमाने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कई विपक्षी नेता और एक्टिविस्ट उनके बचाव में सामने आए हैं। उनका कहना है कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू को मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने की वजह से परेशान किया जा रहा है। अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर कई बार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। तापसी पन्नू ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की आलोचना कर चुकी हैं।
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर फिल्मी हस्तियों के यहां आयकर का छापा मारा गया है। केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई करवा रही है। महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री नवाब मलिक ने साफ तौर पर कहा है कि पिछले कई दिनों से अनुराग और तापसी केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के विरुद्ध बोल रह थे। केंद्र ने उन्हें दबाने के लिए यह कार्रवाई की है।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि उम्मीद है कि देश का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द से जल्द बंधुआ गुलामी से मुक्त होगा। सांसद ने उम्मीद जताई है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को भी आजादी मिलेगी।
Hope the Income Tax department of our country, is saved from bonded slavery status soon.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 3, 2021
Same wishes for ED and CBI too
तापसी और अनुराग का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका आरोप है कि जो लोग सरकार के तलवे चाट रहे हैं, वो आगे बढ़ रहे हैं और जो जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर केस दर्ज हो रहे हैं।
“देश में नवाबों की हुक़ूमत है. उनकी शान में कुछ बोला तो सीधे जेल. जो सरकार के तलुए चाटेगा, वो आगे जाएगा. जो आलोचना करेगा उस पर केस होंगे. आज़मगढ़ का नाम बदलने के ख़िलाफ़ मैंने बोला तो एफ़आईआर हो गई,”
— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) March 3, 2021
एमएलए @abuasimazmi, अनुराग कश्यप, तापसी के यहाँ आईटी रेड पर प्रतिक्रिया pic.twitter.com/Lxob1xqgoK
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के खिलाफ आयकर की छापेमारी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए की गई टिप्पणी में लिखा है, "पहले उन्होंने आईटी, सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करके अपने मुखर और सच्चे राजनीतिक विरोधियों पर छापेमारी करवाई और उनका चरित्र हनन करने का प्रयास किया। अब नाज़ी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों के पीछे पड़ी है। उन्हें डरा-धमकाकर सच बोलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। बेहद निंदनीय!"
They first employed IT, CBI, ED to conduct raids on vocal & upright political rivals for their character assassination.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2021
Now Nazi govt is chasing social activists, journalists & artists to threaten them against calling spade a spade.
Condemnable Act! @taapsee @anuragkashyap72
और पढ़ें: फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्माता अनुराग कश्यप के यहां आयकर के छापे
देश के जाने-माने वकील और सोशल एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने भी छापेमारी की कार्रवाई को असहमति की आवाजों को खामोश कराने की कोशिश बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, एक्टर तापसी पन्नू के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा। बीजेपी की 'ए टीम' उत्पीड़न करने, परेशान करने और उन लोगों को चुप कराने में जुट गई है, जो लाइन में नहीं हैं।" उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है, "अनुराग कश्यप और ताप्सी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट से सरकार के खिलाफ एक-दो ट्वीट क्या किये कि इनकम टैक्स विभाग उनका अकाउंट देखने पहुंच गया! इनकम टैक्स, एनफोर्समेंट विभाग, एन आई ए और पुलिस इस सरकार की ए टीम है।"
कई जाने-माने पत्रकार भी इस घटना पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। पत्रकार रोहिणी सिंह ने कंगना का नाम लिए बिना लिखा है, "किसानों को आतंकी बताने वाली एक्ट्रेस को Y प्लस सिक्योरिटी और किसानों के हक में आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस के यहां आयकर का छापा। अच्छे दिन आ गए मित्रों।"
किसानों को आतंकी बताने वाली अभिनेत्री को Y प्लस सुरक्षा
— Rohini Singh (@rohini_sgh) March 3, 2021
और किसानों के हक में आवाज उठाने वाली अभिनेत्री के यहाँ इनकम टैक्स रेड।
अच्छे दिन आ गए मित्रों!
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के अलावा फैंटम फिल्म्स से जुड़े विकास बहल और मधु मंटेना के यहाँ भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की इस छापेमारी को अब बंद हो चुकी कंपनी फैंटम फिल्म्स पर लगे आमदनी छिपाने के कथित आरोपों से जोड़ा जा रहा है। हालांकि इस बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।