नई दिल्ली। गोगरा हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग इलाकों में चीन द्वारा कब्जा करने की खबर आने के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि चीन के साथ निरर्थक बातचीत ने देश को खतरे में डाल दिया है।



राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग और दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी में चीनी सेना का कब्जा भारत के रणनीतिक हितों के लिए सीधा खतरा है। भारत सरकार ने चीन के साथ निरर्थक बातचीत करके राष्ट्रीय सुरक्षा को व्यापक स्तर पर खतरे में डाल दिया है। हमारा देश इससे बेहतर का हकदार है।'





राहुल गांधी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब यह खबर सामने आई है कि चीनी सेना ने गोगरा हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग से हटने से इनकार कर दिया है। चीनी सेना ने कहा है कि भारत को जो मिला है उसी में संतुष्ट रहे। इस मामले पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। माकन ने कहा है कि, 'चीन के साथ हमारी बातचीत फेल साबित हुई है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आकर जवाब देना चाहिए। देश के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर मोदी के पास क्या योजना है।'



यह भी पढ़ें: कोरोना की लड़ाई में मोदी सरकार से 100 कदम आगे हैं राहुल गांधी, अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना



गौरतलब है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इसके पहले दावा किया था कि दोनों देशों के बीच सफलतापूर्वक वार्ता हो रही है और जल्द ही विवादित इलाकों से सेना हटाए जाएंगे। भारतीय सेना ने भी बयान जारी कर बताया था कि, 'दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले हिस्सों हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग से सैनिकों की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की है और संयुक्त रूप से उन इलाकों में निपटारे को लेकर सहमति जताई है।