Rahul Gandhi : चीन ने कब्जाई हमारी जमीन, क्या यह भी Act of god

China India Dispute: राहुल गांधी ने कसा केंद्र सरकार पर तंज, बोले- चीन से अपनी जमीन वापस कब लेगी सरकार

Updated: Sep 12, 2020, 03:25 AM IST

Photo Courtsey: The Economic Times
Photo Courtsey: The Economic Times

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। वह भारत-चीन सीमा विवाद, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर ज्यादा मुखर हैं। भारत और चीन के मध्य सीमा पर चल रहे गतिरोध और दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के मुलाकात के बीच शुक्रवार (11 सितंबर) को राहुल ने एक बार फिर से चीन मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। भारत सरकार इसे कब वापस लेने की योजना बना रही है? या इसे भी सरकार दैवीय घटना (Act of god) बताकर छोड़ देगी?

 

Click: Subramanian Swamy क्या पांच साल में 8 से 3 फीसदी जीडीपी एक्ट ऑफ गॉड

इसके पहले कांग्रेस नेता ने अन्य ट्वीट में लिखा था कि भारत समुद्र में यात्रा करते ऐसे जहाज के जैसा है जिसका कैप्टन इतिहास के रियर व्यू मिरर में एकटक देख रहा है। यह तेजी से वास्तव में कहीं नहीं जा रहा है। 

Click: भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में 5 बिंदुओं पर सहमति

इधर सीमा पर गतिरोध के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच तनाव कम करने को लेकर गुरुवार शाम मॉस्को में बैठक हुई। दोनों देश तनाव कम करने की दिशा में पांच सूत्री योजना पर सहमत हुए हैं।