भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ आज, राहुल गांधी बोले- प्रेम की आवाज देश के हर कोने में सुनी जाए

राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। 145 दिन तक चली 4000 किमी लंबी इस यात्रा का समापन 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था।

Updated: Sep 07, 2024, 03:33 PM IST

नई दिल्ली। चार हजार किलोमीटर की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा दो साल पहले आज ही के दिन (7 सितंबर 2022) कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा का वीडियो साझा करते हुए दिल को छू लेने वाली बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हमारा मिशन वही है, यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज़, प्रेम की आवाज़ हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनी जाए।

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती सिखाई। जयकारे लगाती भीड़ और नारों के बीच, मैंने शोर को अनदेखा करके अपने बगल वाले व्यक्ति पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की शक्ति का पता लगाया - सच में सुनने की।' 

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, 'उन 145 दिनों में, और उसके बाद के दो सालों में, मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए हज़ारों भारतीयों को सुना है। हर आवाज़ में ज्ञान है, मुझे कुछ नया सिखाया है, और हर आवाज़ ने हमारी प्यारी भारत माता का प्रतिनिधित्व किया है।'

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्रेम करने वाले लोग हैं। जब मैंने यह यात्रा शुरू की थी, तो मैंने कहा था कि प्रेम घृणा को जीत लेगा और आशा भय को हरा देगी, आज हमारा मिशन वही है - यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज़, प्रेम की आवाज़ हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनी जाए।

बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2023 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। 145 दिन तक चली 4000 किमी लंबी इस यात्रा का समापन 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया था, वहीं 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया। उन्होंने चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया, जबकि कहीं रुक कर 100 के करीब चर्चाएं की थी।

श्रीनगर में यात्रा के समापन के मौके पर शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल ने कहा था- मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए की है। हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है।