लखनऊ। अमेठी में ट्रेनी पायलेट को चाइनीज कंपनी द्वारा निर्मित हल्के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की आपातकालीन क्रैश लैंडिंग करवानी पड़ी। इस दुर्घटना में ट्रेनी पायलेट बाल बाल बच गए। ये ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी द्वारा संचालित होता था। ये विमान चाइनीज कंपनी डायमंड एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित है। 

इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के मीडिया प्रभारी आर के द्विवेदी ने बताया कि ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की आपातकालीन क्रैश लैंडिंग के बाद ट्रेनी पायलेट अभय पटेल सुरक्षित है। हालांकि ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है।

अभय पटेल ने 2021 में IGRUA में दाखिला लिया और 27 घंटे की उड़ान पूरी कर ली है। ट्रेनी पायलेट पटेल ने अकादमी से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उन्हें अमेठी-रायबरेली सीमा पर स्थित मोहम्मदपुर चुरई गांव के खेतों में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: MP में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, भोपाल के 20 से अधिक पंप हुए ड्राय, कांग्रेस ने बताया श्रीलंका जैसा संकट

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आस पास के ग्रामीण विमान के नजदीक पहुंचे। ग्रामीणों ने विमान के कॉकपिट में सवार पायलट अभय पटेल को दुर्घटनाग्रस्त विमान से सुरक्षित बाहर निकाला। हार्ड लैंडिंग के कारण, प्रशिक्षण विमान का अगला पहिया इससे अलग हो गया था, जबकि बायां पंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में कुल 28 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ अपनी तीसरी एकल उड़ान पर सवार ट्रेनी पायलेट पटेल बाल-बाल बच गए।

डायमंड डीए 40 का निर्माण ऑस्ट्रिया में स्थित सामान्य विमानन विमान और मोटर ग्लाइडर के चीनी निर्माता डायमंड एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज द्वारा किया जाता है। दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट 4 सीटर, सिंगल पिस्टन इंजन का Light यानि हल्का एयरक्राफ्ट हैं।